कपकोट पुलिस ने कच्ची शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03-10-2020 को थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सरयू पुल कपकोट के पास एक व्यक्ति नंदन सिंह उर्फ कमांडो पुत्र हिम्मत सिंह निवासी- वार्ड नंबर 6 पाली डुंगरा, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर को वाहन ऑल्टो कार संख्या UP 80 CB 7696 में अवैध शराब का परिवहन करते हुए 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम में आरक्षी शंकर राम , आरक्षी कुंदन सिंह शामिल रहे।