कब्जे के विवाद में मंगलौर में पुलिस ने लाठियां बरसाई

रुड़की।  सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। शहर पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर की दूरी पर सरकारी भूमि खाली पड़ी है। जिस पर पहले नगरपालिका का अधिकार था। बाद में सरकार के आदेश पर जमीन का स्वामित्व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को दे दिया गया। करोड़ों रुपये की इस भूमि पर भू माफिया की पहले से नजर है। इसके कुछ भाग पर पिछले दिनों कब्जा भी हो चुका था। जिस पर नगर पालिका ने आपत्ति दर्ज की गई थी। भूमि पर रविवार को एक बार फिर कब्जे का प्रयास किया गया। रविवार को मोहल्ला मलकपुरा निवासी कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की नियत से वहां जेसीबी से खुदाई करने लगे। सूचना पर मोहल्ला किला निवासी दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और विवाद होने लगा। सूचना मिलने पर शहर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां फटकारी। मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है। विवाद करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।


Exit mobile version