कबाडिय़ों की लिस्ट बनाने में जुटा अग्निशमन विभाग

रुडक़ी। अग्निशमन विभाग ने कबाडिय़ों की लिस्ट बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द ही शहर के कबाडिय़ों के गोदामों का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा को परखा जाएगा। अनियमितता मिलने पर मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड निवासी इस्लाम के कबाड़ गोदाम में 12 जुलाई को आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि करीब छह घंटे तक अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया था। लक्सर, भगवानपुर और मायापुर समेत अन्य जगहों से अग्निशमन वाहनों को मौके पर बुलाया गया था। आग से झुलसकर अग्निशमन के दो कर्मचारी घायल हो गए थे। जिसमें से एक अग्निशमन कर्मचारी अतर सिंह राणा का देहरादून के अस्पताल में उपचार जारी है। कबाड़ गोदाम अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग ने अब कबाडिय़ों की लिस्ट बनाने पर मंथन शुरू कर दिया है। एक टीम को शहर के कबाडिय़ों की लिस्ट तैयार करने के लिए लगाया गया है। जो गोदाम और दुकानों के बारे में जानकारी जुटाएगी। रुडक़ी अग्निशमन स्टेशन प्रभारी डीएस नेगी ने बताया कि शहर में स्थित कबाड़ की दुकानों और गोदामों की लिस्ट तैयार करने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। जल्द ही उन जगहों का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था परखी जाएगी। जिस जगहों पर आग पर काबू पाने या अन्य परिस्थितियों में बचाव की कमियां मिलेगी वहां कार्यवाही की जाएगी।