कबाड़ी के गोदाम पर छापा, रेलवे का सामान बरामद

हरिद्वार। रेलवे से चोरी हुआ सामान खरीदने वाले कबाड़ी के गोदाम पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के साथ ही कई खुफिया विभाग की टीमों ने छापेमारी की। भारी मात्रा में रेलवे का सामान गोदाम से बरामद हुआ है। बरामद सामान की कीमत लाखों रुपये में हो सकती है। कबाडिय़ों से फिलहाल आरपीएफ पूछताछ कर रही है। देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी। चोरी का सामान बेचने से लेकर खरीदने वालों की धरपकड़ की जा रही है। छापेमारी के चलते आसपास के अन्य कबाडिय़ों में भी हडक़ंप मचा रहा। बुधवार को आरपीएफ को सूचना मिली कि रेलवे का सामान चोरी कर ज्वालापुर में बेचा जा गया है। जिसके बाद आरपीएफ के साथ ही रेलवे के अन्य जांच दल के अधिकारियों ने ज्वालापुर बकरा मार्केट नाले समीप कैथवाड़ा स्थित एक बड़े कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गोदाम से कटी हुई रेल की लाइन, फिस प्लेट व अन्य सामान बरामद हुआ। ये सभी सामान रेलवे लाइन के आसपास से चोरी कर कबाड़ी को बेचा गया था। शाम तक आरपीएफ की टीम गोदाम से सामान बरामद करने में लगी रही। जबकि आरपीएफ व खुफिया एजेंसी के अधिकारी कबाड़ी के साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ करते रहे। समाचार लिखे जाने तक रेलवे का सामान चोरी कर बेचने और खरीदने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। उधर, आरपीएफ इंचार्ज दीपक सिंह चौहान ने बताया कि जांच प्रक्रिया चल रही है। कबाड़ी के यहां से रेलवे का सामान बरामद हुआ है। कबाड़ी से पूछताछ चल रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


Exit mobile version