कबड्डी प्रतियोगिता में डिम्बर की टीम ने अपने नाम की ट्रॉफी
आरएनएस राजगढ़। झिमीधार में तीन दिवसीय शनोल मेले के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता की ट्रॉफी डिम्बर ने अपने नाम की। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डिम्बर ने पड़िया को हराया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पच्छाद विधायक रीना कश्यप बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विजेता टीम को 25 हजार कैश प्राइज व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 11 हजार कैश प्राइज से नवाजा गया। विधायक रीना कश्यप ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति व सभ्यता के परिचायक है, जिनका संरक्षण एवं संवर्धन करना समय की आवश्यकता बन गई है, ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया है। उनके नेतृत्व में पच्छाद भी एक आदर्श विधानसभा बनने की राह पर अग्रसर है। इस अवसर पर उन्होंने झिमीधार खेल मैदान के सुरक्षा दीवार के लिए 2 लाख, शमशानघाट गनोह के लिए 2 लाख, मंच झिमीधार की सीलिंग के लिए 50 हजार, झिमीधार से चेड़िया सम्पर्क मार्ग के लिए 50 हजार , ग्राम पंचायत नेहरटी भगोट की प्रत्येक महिला मंडल व युवक मंडल 5-5 हजार देने की घोषणा की। इस दौरान उनके साथ पंचायत समिति राजगढ़ की अध्यक्ष सरोज शर्मा, हाब्बन पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर भी उपस्थित रही।