कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए अरविंद घोष कॉलेज के तीन छात्र चयनित

विकासनगर(आरएनएस)। महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर देहरादून के तीन खिलाड़ियों को एसजीएफआई कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में चयनित किया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे विद्यालय व क्षेत्र के लिए गौरव बताया है। जूनियर बालक वर्ग में कक्षा ग्यारह के हिमांशु नेगी, कक्षा 11 आशीष चौहान, कक्षा 11 सचिन नेगी को एसजीएफआई कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। प्रतियोगिता सात जनवरी से 11 तारीख तक कामारेडी तेलंगाना में आयोजित की जायेगी। जूनियर कबड्डी टीम उत्तराखंड की टीम गुरुवार रवाना हुई है। जिसमें हिमांशु नेगी बेस्ट कॉर्नर के रूप में, सचिन नेगी ऑलराउंडर के रूप में, वह आशीष चौहान रीडर के रूप में उत्तराखंड की टीम में चयनित हुए हैं। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक कुंवर सिंह राय में कहा है हर वर्ष नए-नए खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है। जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति रुचि उत्पन्न होती है और नशे को दूर रखा जाता है। कहा कि खिलाड़ी के अंदर खेल भावना उत्पन्न होती है। जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होते हैं। विद्यालय में हर वर्ष 15 से 16 छात्र नेशनल गेम में प्रतिभा करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण डबराल ने कहा है विद्यालय से लेकर ब्लॉक जिला और राज्य और राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्र व कीड़ा प्रभारी कुंवर सिंह राय का आभार व्यक्त किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version