कबाड़ कारोबारी के साथ लूटपाट में चार गिरफ्तार
हरिद्वार। पांच दिन पूर्व कबाड़ कारोबारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल, तीन देशी तमंचे, 6 कारतूस, एक चाकू तथा छह हजार रूपए की नकदी बरामद की है। सीसीआर टावर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लालढांग में कबाड़ का कारोबार करने वाले मोबिन ने चार लोगों पर कबाड़ खरीदने के बहाने अंदरपीली गांव में बुलाकर उसके व उसके भाई के साथ जंगल में मारपीट कर बाईक व नकद रूपए लूट लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद लूटपाट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लाहड़पुर के पास चार बदमाशों परवेज निवासी नेपाली बस्ती लालढांग, सारिक निवासी मौहल्ला ठठेरोवाला साहनपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी, हर्ष चौधरी निवासी ग्राम रसूलपुरा आवाद हल्दौर बिजनौर यूपी, आशुतोष चौहान निवासी ग्राम उभनवाला नजीबाबाद बिजनौर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गयी मोटरसाईकिल बरामद की गयी। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए परवेज एवं सारिक अपहरण के एक मामले में आठ साल बाद 7-8 महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटे हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मुकद्मे में उनका काफी पैसा लग गया था। आगे और पैसे की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने मोबिन को लूटा और लकसर में भी एक व्यापारी को लूटने जा रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि परवेज ही घटना का मास्टर माइंड है। मोबिन की लालढांग में कबाड़ी की दुकान है। चूंकि परवेज लालढांग का रहने वाला है। इसलिए वह मोबिन को जानता था। परवेज ने सारिक के साथ मिलकर मोबिन को लूटने का प्लान बनाया। सारिक ने अपने दो दोस्तों हर्ष चौधरी व आशुतोष चौहान को भी प्लान में शामिल किया। इस दौरान एएसपी रेखा यादव, थाना श्यामपुर प्रभारी अनिल चौहान भी मौजूद रहे।