कासमपुर गांव में 3 जून को चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर

काशीपुर। कासमपुर गांव में शुक्रवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। गुरुवार को 45 अतिक्रमण चिह्नित कर उन पर लाल निशान लगाए गए। गांव में स्वयं अतिक्रमण हटाने को मुनादी भी करा दी गई है। अतिक्रमण हटाने की सूचना से लोगों में हड़कंप मचा है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकारी भूमि एवं तालाबों से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को ग्राम रामनगर वन में तालाब पर बसे 14 कच्चे-पक्के अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। गुरुवार को ग्राम कासमपुर में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने टीम के साथ जाकर तालाब, चक मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित कर लाल निशान लगाये। उन्होंने ग्रामीणों से खुद अतिक्रमण हटाने को मुनादी भी कराई। एसडीएम ने बताया गांव में 45 लोगों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए हैं। शुक्रवार यानी आज अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा। यहां प्रभारी तहसीलदार राजेश चौहान, आरके हेमराज चौहान, राशिद, धीरेद्र कुमार, कुलदीप, धीरेंद्र तनवर, रिवश मोहन, इंदू भट्ट आदि रहे।