पति ने खाया जहर तो पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज से दुःखद खबर आ रही है जहाँ बैकुंठपुर निवासी पति ओर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि पति विप्लव मंडल (25 वर्ष) की जहर पीने से मंगलवार देर रात मौत हो गई वहीं बुधवार सुबह टैगोर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को खाली पड़े मकान के पास आम के पेड़ पर पत्नी दीपा उम्र 21 वर्ष का शव दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला। दोनों घर से अलग सुरेंद्र नगर में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहते थे। विप्लव सिडकुल में किसी फैक्ट्री में काम करता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। करीब एक साल पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

बैकुंठपुर निवासी विप्लव मंडल पुत्र सपन मंडल एवं दीपा मंडल पुत्री सुरंजन विश्वास ने लगभग एक वर्ष पूर्व घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। दोनों के परिजनों ने विवाह को मानने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद वे सुरेंद्र नगर के एक व्यक्ति के यहां किराए पर रहने लगे थे। विप्‍लव सिडकुल में नौकरी करता था। मंगलवार को कामसे लौटने के बाद विप्लव शाम को पत्नी दीपक को लेकर शक्तिफार्म बाजार आया था। शाम को बाजार से घर जाने के बाद विप्लव ने जहर पी लिया इसका पता चलने के बाद मकान मालिक व अन्य लोग उसे नगर के एक निजी चिकित्सालय में ले गए इसी दौरान विप्लव और दीपा के स्वजन भी चिकित्सालय पहुंच गए।

जहां से रात को उसे सितारगंज किसी अस्पताल ले गए। जहां देर रात विप्लव की मौत हो गई। जिसके बाद विप्लव के परिजन शव को बैकुंठपुर ले गए। सूचना पर पुलिस ने रात करीब 12:30 बजे बैकुंठपुर पहुंचकर विप्लव के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना था कि रात को ही विप्लव की पत्नी दीपा वहां से चली गई। बुधवार सुबह करीब छह बजे दीपा का शव टैगोर नगर क्षेत्र निवासी रतन दास खाली पड़े मकान के पास पानी तालाब के किनारे आम के पेड़ पर दीपा का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला।


Exit mobile version