कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर तीर्थनगरी ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन और पुराने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ के 93 अतिरिक्त जवानों के साथ पहले से तैनात 22 जवान मोर्चा संभाल रहे हैं। प्लेटफार्म और पूरे स्टेशन परिसर में संदिग्धों और उनकी गतिविधियों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जा रही है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का आगाज 14 जुलाई को हुआ था। इस बार बड़ी संख्या में ट्रेनों से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों से कांवड़िये ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन और रेलवे रोड पर पुराने रेलवे स्टेशन में कांवड़ियों की आमद को देखते हुए रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। खासकर ट्रेनों की आमद और रवानगी के दौरान प्रत्येक ट्रेन की बोगियों की गहनता से जांच और संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही है। दोनों स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया। कंट्रोल रूम से स्टेशनों के प्लेटफार्म से लेकर परिसर तक निगरानी की जा रही है। रेलवे सूत्रों की माने तो कांवड़ यात्रा के आतंकियों के निशाने पर होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए गए हैं। आरपीएफ इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि दोनों स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 22 जवान तैनात हैं। कांवड़ यात्रा के लिए 93 अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।


Exit mobile version