22/07/2022
कांवड़ मेले में डूबने वालों को बचा रहे सेना के जवान

देहरादून। सेना जवान के हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में पानी में डूबने वालों को बचा रहे हैं। इसके लिए बैंगाल सैपर्स के तैराक मोटर वोट के साथ अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं। कावड़ मेला चरम पर है। जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए हरिद्वार में जुट रहे हैं। गंगा में जल का बहाव तेज है। यहां कुल उसकी चपेट में आकर बह जा रहे हैं। इसे देखते हुए बंगाल सैपर्स ने प्रशिक्षित सैनिकों के साथ हर-की-पौड़ी, रुड़की गंगा नहर, गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियार, धनौरी आदि क्षेत्रों में मोटरबोट लगा रखी हैं। सैपर नागरिक प्रशासन और एसडीआरएफ के साथ निकट समन्वय बनाए हुए हैं। किसी भी घटना के मामले में सैपर तुरंत मौके स्थान पर चले जाते हैं।