कांवड़ मेले को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय ने दिए निर्देश

रेट लिस्ट चस्पा करें, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर का प्रयोग रोके

हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय में गैस एजेंसियों के संचालकों के साथ बैठक हुई। जिसमें उन्हें दिशा निर्देश जारी किए गए। साथ ही कावंड मेला के दौरान कावंडियों एवं दुकानदारों के बीच रेट लिस्ट एवं खान-पान की गुणवत्ता को लेकर विवाद न हो उसे देखते हुए टीम का गठन किया गया है। जो नियमित रूप से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट चस्पा एवं घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग को रोकने का काम करेगी। डीएसओ मुकेश कुमार ने कावंड मेला आरम्भ होने से पूर्व अपनी-अपनी गैस एजेन्सी के उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत होम डिलीवरी से गैस की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अपने अपने गैस गोदामों में गैस सिलेंडरों का पर्याप्त भण्डारण करने को कहा। जिससे किसी भी स्थिति में गैस की कमी न हो पाये। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार की ओर से मेला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के ढुलान में लगे भारी एवं हल्के वाहनों को गन्त्वय स्थल तक पहुंचने से न रोके जाने को लेकर पत्र भेजा गया है। डीएसओ ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा कर लें। ग्राहकों से अच्छे ढंग से व्यवहार करें। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी, मुकेश, पूर्ति निरीक्षक, संदीप नेगी, सेल्स ऑफिसरस आयुष, अश्वनी कुमार, गैस एजेन्सी के प्रोपराईटर राजीव गुप्ता, विपिन शर्मा, मुकेश सैनी, नन्द किशोर, विवके मुखिया, सुनील कुमार, अश्वनी आदि शामिल रहे।