कानफाडू साइलेंसरों पर चला पुलिस का रोलर

देहरादून। शहर में वायु और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले साइलेंसरों पर गुरुवार को पुलिस का रोलर चला। पुलिस ने विशेष अभियान में उतरवाए 185 साइलेंसरों को रोलर चढ़ाकर नष्ट कर दिया।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि दून पुलिस द्वारा 461 वाहन चालकों के खिलाफ अभियान में कार्रवाई की गई। 57 वाहन सीज किए गए। यातायात पुलिस द्वारा 185 वाहनों के साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में जमा कराए गए थे। जिनको गुरुवार को यातायात कार्यालय के बाहर रोड पर रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया। दुपहिया वाहन पर इस तरह के मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलाए जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करें। यदि भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिस भी मेकैनिक द्वारा ये मॉडिफ़िकेशन किया गया और स्पेयर-पार्ट की दुकान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।