कांडई बाजार में शराब की दुकान बंद करने की मांग

चमोली(आरएनएस)। नन्दानगर घाट के शनिवार को कांडई पुल बाजार में शराब की दुकान खोले जाने का क्षेत्रीय जनता ने विरोध है। ग्राम सभा बनाला व खड़गोली की महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। महिला मंगल दल और क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कांडई पुल बाजार में शराब की दुकान खोले जाने पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि यहां खोली गई शराब की दुकान शीघ्र बंद की जाय। बनाला खडगोली सहित क्षेत्र की जनता कांडई पुल बाजार में शराब के दुकान के विरोध में आन्दोलनरत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खोलने के विभागीय निर्णय के विरोध में ग्रामीण पहले से ही आक्रोशित और असहमत हैं। उसके बावजूद भी आबकारी विभाग द्वारा छोटी दुकान खोली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खोलने से क्षेत्र और गांव का माहौल खराब हो रहा है। लोग नशे के आदि हो जाएंगे। महिला मंगल दल का कहना है कि यह ठेका ग्राम पंचायत बनाला व खड़गोली के मुख्य मार्ग पर खोला गया है। यहां से रोज स्कूली बच्चे ग्रामीण महिलाएं बाजार आती-जाती है। युवाओं और नई पीढ़ी पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। खड़गोली महिला मंगल दल की अंजना पुरोहित, शर्मीला देवी, ऊषा देवी, दर्शनी देवी, संगीता, मंजू, मोहन लाल, आशा, विनीता, बीना तिवारी, शान्ति देवी, शकुन्तला आदि महिलाओं और स्थानीय जनता ने शराब की दुकान को बंद किए जाने की मांग की है।