काम की तलाश में आई महिला से दुष्कर्म

हरिद्वार। काम की तलाश में आई महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि विधवा महिला को डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाये गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महोबा यूपी निवासी महिला ने कोर्ट में शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2018 में काम की तलाश में अपनी रिश्तेदार के पास गई थी। रिश्तेदार ने हरिद्वार भूपतवाला निवासी हरीचंद्र पुत्र लज्जाराम के पास भेज दिया था। हरीचंद्र ने हरिपुर कलां स्थित एक जगह चाय की दुकान लगवाई थी। आरोप है कि कुछ समय बात हरीचंद्र उसे नीलकंठ मंदिर ले गया। आरोप है कि वापस आते वक्त हरीचंद्र ने महिला को शादी का आश्वासन दिया और ऋषिकेश में महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाये। लेकिन कुछ समय बात ही उसने शादी करने से इनकार कर दिया। जब महिला ने पुलिस के पास शिकायत करने की बात कही तो हरीचंद्र ने एक केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर उसको धमकाया। हरीचंद्र ने बताया कि उसका बेटा केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में तैनात है। इसके बाद दो साल तक कई बार डरा धमकाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाये। आरोप है कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। जिस पर महिला ने कोर्ट का सहारा लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने हरीचंद्र पुत्र लज्जाराम निवासी पीपलवाली गली भूपतवाला हरिद्वार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार हो चुकी है महिला:

पुलिस के मुताबिक इसी साल पुलिस ने महिला को अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की रकम मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। व्यक्ति का कहना था कि उसको झांसे में फंसाकर वीडियो बनाया गया था। उसके बाद पैसों की मांग की गई थी।


Exit mobile version