कालसी के सभी स्कूलों को दुर्गम घोषित करने की मांग

देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक राम कृष्ण उनियाल से मिला। जहां उन्होंने कालसी ब्लॉक के सभी स्कूलों को दुर्गम घोषित करने की मांग की। साथ ही विकासनर में नए दुर्गम विद्यालय चिन्हित करने को भी कहा। संघ के दून जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षकों ने कालसी,चकराता के दुर्गम में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की भी मांग रखी। ये भी मांग की कि शीघ्रता से पुनः विद्यालय कोटिकरण की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा 60:40 के अनुपात में आ रही गिरावट को रोकने लिए डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, विकासनगर में नये दुर्गम के विद्यालय को चयनित करने की भी मांग की।
ये भी कहा कि कालसी के कुछ अध्यापकों के धारा 27 के अंतर्गत प्रकरणों पर अपर निदेशक महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
शिष्टमंडल ने दुर्गम में कार्यरत चकराता, कालसी विकासखंड से 10 से 12 वर्षों से अधिक ठहराव वाले समस्त शिक्षकों का सुगम के विद्यालयों में मानक से अधिक और असंगत विषय का अनुरूप समायोजन करने का आदेश निर्गत करने मांग भी की।
मिलने वालों में जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पीताम्बर तोमर, शशांक शर्मा, अरविन्द, अनुराग, कमल सुयाल,अनीता नेगी, अमित शर्मा, तृप्ति देवरानी,मंजू पंत, सरस्वती उनियाल,प्रमिला ममगाई रूचि नेगी आदि उपस्थित थे।


error: Share this page as it is...!!!!