
गरियाबंद (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक 30 वर्षीय युवक ने 18 वर्षीय युवती के साथ जंगल में पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली, दोनों कोदोहरदी गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सजंय ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को नीचे उतारा गया. पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए गरियाबंद भेज दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कामता और युवती शनिवार को अपने घर से निकले थे। रविवार को दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले।
कामता 3 बच्चों का पिता बताया जा रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस प्रेम प्रसंग मानकर मामले की जांच कर रही है।