जंगल की आग से आवासीय भवन जला

चम्पावत। पाटी विकास खंड के बालातड़ी गांव के सुंदरचौड़ तोक में जंगल की आग से आवासीय भवन आग की चपेट में आ गया। घटना में मकान जल कर खाक हो गया। इससे भवन स्वामी को दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। ग्रामीणों ने पीडि़त को मुआवजा देने की मांग की है।
स्थानीय निवासी सरपंच हेम भट्ट और दीपक शर्मा ने बताया कि बीते मंगलवार रात दस बजे सुंदरचौड़ के ऊपरी हिस्से के जंगल में आग लगी हुई थी। बताया कि इसी दौरान आग ने हरीश चंद्र पुत्र पानदेव भट्ट के मकान को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर उमेश चन्द्र, प्रेम बल्लभ, विजय, जगदीश चंद्र, खीमानंद भट्ट, रेवती देवी, कमला देवी, रेखा भट्ट आदि ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज अंधड़ चलने से आग बुझाने में दिक्कत का सामाना करना पड़ा। सरपंच ने बताया कि भवन स्वामी का परिवार मैदानी क्षेत्र में रहता है।