जंगल घूमने गए बच्चों ने खाई विषैली फली, तीन बच्चों की मौत
रूड़की। बुग्गावाला क्षेत्र में जंगल घूमने गए बच्चों ने जंगली पेड़ के फलों का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुग्गावाला क्षेत्र में गुर्जर परिवार रहता है। शुक्रवार शाम को दो परिवार के चार बच्चे जंगल की ओर चले गए थे। शीबू (6 वर्ष), साफिया (6 वर्ष), बशीर (5 वर्ष), और आशिफा (6 वर्ष) घूमते-घूमते जंगल के काफी अंदर चले गए थे। घूमते-घूमते बच्चों ने जंगल में किसी पेड़ की जहरीली बूटी का सेवन कर लिया था। जिसके बाद बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लगी, और बेहोश हो गए। आनन-फानन में बच्चों को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, 2 बच्चों की मौत हो गई। हालत खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया जहाँ एक बच्चे की और मौत हो गई।