जुमे की नमाज के लिए अवकाश घोषित करने वाले स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन
विकासनगर। लाइन जीवनगढ़ स्थित निजी शिक्षण संस्थान की ओर से शुक्रवार को निर्धारित समय से पहले अवकाश दिए जाने के मामले को लेकर लोगों में उबाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक भी लगातार इस प्रकरण को लेकर मुखर बने हुए हैं। शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन स्कूल में होने वाली प्रत्येक गतिविधि की गहन जांच कराए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्कूल संचालक की ओर से ऐसे तुगलकी फरमान कई बार जारी किए जा चुके हैं और हर बार माफीनामा देकर कार्रवाई से बच जाते हैं। कहा कि विद्यालय में प्रार्थना सभा लेकर अवकाश के दौरान तक ही प्रत्येक गतिविधि की जांच कराई जानी जरूरी है। इसके साथ हीक कक्षाओं में हो रहे शिक्षण, छात्रावास में रहने वाले छात्रों का सत्यापन, इन छात्रों की छात्रावास की गतिविधियों की जांच भी कराई जानी जरूरी है। कहा कि स्कूल संचालक पर शिक्षकों के आर्थिक शोषण का आरोप भी लगता रहता है। शिक्षकों को वेतन दिए जाने के बाद एक हिस्सा फिर उनसे वापस लिया जाता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शुक्रवार के दिन निर्धारित समय से पहले अवकाश घोषित करना स्कूल संचालक की एक समुदाय विशेष के धार्मिक क्रिया कलापों को बढ़ावा दिया जाना है। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम से स्कूल की हर गतिविधि की गहन जांच कराए जाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रविंद्र तोमर, कपिल शर्मा, मनमोहन, प्रवेश आदि शामिल रहे।