जयपुर में अगले महीने होगी आरएसएस की बड़ी बैठक, ज्ञानवापी और पैगंबर मुहम्मद विवाद पर भी होगा मंथन

नई दिल्ली (आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेताओं की अगले महीने जयपुर में बैठक होने वाली है, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी पर हिंसक विरोध प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मामले की जानकारी रखने वाले एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।
28 मई को एक टेलीविजन डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की और पार्टी के नेता नवीन कुमार जिंदल ने 1 जून को कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां ट्वीट कीं। टिप्पणी पर नाराजगी के बीच भाजपा ने शर्मा को निलंबित कर दिया और 5 जून को जिंदल को निष्कासित कर दिया।

नूपुर शर्मा के बयान पर इस्लामिक देशों में हंगामा
उनके इस बयान से ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया सहित लगभग 15 देशों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए राजनयिक हंगामा शुरू कर दिया। भारत सरकार ने बाद में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले व्यक्तियों की टिप्पणी किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती है। इस टिप्पणी ने 10 जून को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर भी होगी बात
बैठक के दौरान एक और उग्र मुद्दा उठने की संभावना है, वह है ज्ञानवापी मस्जिद का मामला। एक जनहित याचिका में सात याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के एक मौजूदा या रिटायर जज की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने की मांग की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण के दौरान मस्जिद परिसर में एक संरचना मिली या नहीं।  हिंदुओं द्वारा दावा किया गया है कि वह शिवलिंग है। वहीं, मुसलमानों द्वारा दावा किया गया एक फव्वारा है।
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि पिछले महीने ज्ञानवापी परिसर के वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान एक शिवलिंग मिला था। मस्जिद समिति के सदस्यों इस दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि यह वज़ूखाना जलाशय में पानी के फव्वारे तंत्र का हिस्सा था, जिसका उपयोग नमाज़ अदा करने से पहले किया जाता था।

आरएसएस चिंतित
आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ समुदायों के बीच बढ़ती हुई भ्रांतियों से चिंतित है और बढ़ती कलह का स्थायी समाधान तलाश रहा है।
इस महीने की शुरुआत में नागपुर में स्वयंसेवकों के एक अधिकारी के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ज्ञानवापी विवाद के लिए एक सौहार्दपूर्ण समाधान का आह्वान किया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि हिंदू और मुस्लिम पक्षों को इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए मेज पर बैठना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि आप हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों ढूंढते हो

अन्य मुद्दों पर भी होगी बात
पदाधिकारी ने कहा कि संघ के शताब्दी समारोह और देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने कहा, संघ मुसलमानों सहित अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के लिए समुदायों के बीच साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए एक ठोस प्रयास कर रहा है। भागवत जी ने कई बार दोहराया है कि हमारे पास एक समान डीएनए है और भारतीय मुसलमानों को आक्रमणकारियों के साथ अपनी पहचान नहीं बनानी चाहिए।
एक दूसरे पदाधिकारी ने कहा कि स्वयंसेवक समुदाय के नेताओं को रीति-रिवाजों और परंपराओं में समानता पर निवास करके समुदायों के बीच शांति बहाल करने का प्रयास करने का निर्देश दे रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुरू हुई संघ की पहुंच से परिचित हैं।
साझा उपनाम और साझा सांस्कृतिक प्रथाएं हैं जो अभी भी धार्मिक प्रथाओं में बदलाव के बावजूद पालन की जाती हैं, जो एक बंधन के रूप में कार्य करती हैं। हम केवल उन पर लगाम लगा रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद और उसकी युवा शाखा बजरंग दल जैसे कट्टर सहयोगी बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रार्थनाओं जैसे आयोजन कर रहे हैं और मंदिरों के सुधार पर जोर दे रहे हैं। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आवास, सह-अस्तित्व और स्थायी समाधान पर जोर दे रहे हैं।