जुलाई माह में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने व सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 2650 व्यक्तियों का हुआ चालान

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा लोगों को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। माह जुलाई में लोगों द्वारा घरों से बाहर सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के घूमने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर जनपद पुलिस ने कुल – 2650 व्यक्तियों का चालान कर कुल- 2,45,200/- रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। जिसमें बिना मास्क के 2465 चालान व सोशल डिस्टेंसिंग के 185 चालान किये गये।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आमजन से अनुरोध है कि घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।