सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार पाण्डे मिले कुमांऊ जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता से और दिये महत्वपूर्ण सुझाव

सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार पांण्डे ने आज अपने साथी आशीष जोशी व भुवन चंद्र जोशी के साथ कुँमाऊ जल संस्थान अधीक्षण अभियंता कैलाश सिंह खाती से मुलाकात की व ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अल्मोड़ा नगर में जल संकट व् पानी का असमान वितरण के सम्बन्ध में कहा गया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अल्मोड़ा में थपलिया, तल्ला थपलिया, विवेकानंद पूरी,न्यू कॉलोनी, धारानौला, दुगालखोला में इन दिनों पेयजल संकट व्याप्त है, राज्य सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च किये जाने के बावजूद पेयजल संकट में कोई सुधार नहीं हो पा रहा हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
अल्मोड़ा नगर में पेयजल वितरण में अलग अलग व्यवस्था है इसका कही कोई समय निर्धारित नहीं है कही पर ४५ मिनट खुलता है जब की कही कही पर २ से ३ घंटे भी खुलता है,अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए पानी के वितरण का एक निर्धारित समय किया जाय तथा पंप हाऊसों के शिकायत कक्ष के लेंड लाइन नम्बर ख़राब रहते है जिससे स्थानीय जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए पुरे शहरका एक कण्ट्रोल रूम बनाया जाय इसके साथ ही एक वैकल्पिक(व्हाट्सअप) नंबर भी जनता को उपलब्ध करवाया जाय जिस पर लोगों की पेयजल शिकायत को दूर किया जा सके। नगर में नई बिछाई जा रही पेयजल लाइनों का निर्माण शीघ्र किया जाने की मांग की गयी और पेयजल की पाइप लाइनों में कई जगह लीकेज को चेक कर लीकेज की समस्या का समाधान कराने को कहा गया।
पेयजल लाइनें बरसात में नालियों को अवरुद्ध करती है इन्हें नालियों से हटाया जाय तथा नालियों में सीवर के बीच में बिछाई गयी पाइप लाइनों में नालियों का गन्दा पानी व् कीटाणु प्रवेश कर जाते है इन दिनों पूरा प्रदेश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है कोरोना जैसी महामारी में यह जानलेवा है इन्हें नालियों से हटाया जाने की मांग की गयी।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार पांण्डे, आशीष जोशी व भुवन चंद्र जोशी और मोहन भट्ट उपस्थित थे।