जूस विक्रेता के हाथ में चाकू घोंपा
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर तीन दिन पहले को रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद में चाकू से हमला कर जूस विक्रेता को घायल कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली में मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन निवासी शाहरुख एक पेट्रोल पंप के पास जूस की रेहड़ी लगाता है। आरोप है कि इस जगह पर कभी मंगलौर निवासी यूनूस भी फल की रेहड़ी लगाया करता था। आरोप है कि पांच तारीख को वह यहां फल की रेहड़ी लगाने पहुंचा। तब उसने उसे जूस की रेहड़ी हटा लेने की बात कही। इनकार करने पर उसने मंगलौर निवासी अपने साथी अजीम के साथ मिलकर चाकू से हमला बोल दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन शाहरुख को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। इसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके हाथ से चाकू निकाला गया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।