जोशीमठ में कार खाई में गिरी, चालक की मौत

चमोली। मंगलवार सुबह साढे़ नौ बजे के लगभग तपोवन से सुभांई भविष्यबदरी जा रही कार रिंगी गांव से डेढ़ किमी आगे एक बैंड में अनियंत्रित होकर 150 मी गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि बताया कि सुभांई निवासी 58 वर्षीय नत्था सिंह नेगी कार से अपने घर जा रहे थे, रिंगी गांव से डेढ़ किमी आगे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिस कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से ठीक पहले चालक ने इसी कार में बैठे नेपाली मूल के व्यक्ति को उतार कर सड़क में पडे़ पत्थर को हटाने को कहा। उन्होंने बताया कि नेपाली मूल का व्यक्ति पत्थर हटा ही रहा था कि कार खाई में जा गिरी। कोतवाल ने बताया कि शव का सीएचसी जोशीमठ में पीएम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। तपोवन निवासी ओम प्रकाश डोभाल ने बताया कि मृतक रजिस्टर्ड मैडिकल प्रैक्टिसनर था व तपोवन में उसकी दवाई की दुकान थी।


Exit mobile version