जोशीमठ में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

चमोली(आरएनएस)।  जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी रावत को उनके पद से प्रदेश सराकर द्वारा हटाये जाने का जोशीमठ में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेसियों ने जोशीमठ के श्रीराम चौराहे में प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की व कहा कि भाजपा की कथित डबल इंजन की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर लगी हुई है। कांग्रेसियों ने कहा कि विधायक राजेन्द्र भंडारी की बदरीनाथ विधानसभा में लगातार बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा बोखलाई हुई है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार व कांग्रेस के जिला कार्डीनेटर राकेश रंजन भिलंगवाल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व रजनी भंण्डारी को पद से हटाया गया जिस पर हाईकोर्ट द्वारा उन्हें फिर यथावत पद पर बने रहने का आदेश हुआ, किन्तु अब एक बार फिर विधायक राजेन्द्र भंण्डारी की लोकप्रियता व जल्द होने जा रहे लोकसभा एवं पालिका चुनावों में अपनी हार की डर से भाजपा ने रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया है। प्रदर्शनकारियों में देवेश्वरी शाह, रजनीश पंवार, महेंद्र नम्बूरी, करण सिंह, कमल रतूड़ी, मालती मावड़ी, जयदीप मेहता, गिरीश चौहान, चित्रा भिलंगवाल, दिनेश लाल, वीरेंद्र चौधरी, बुद्धि सिंह पंवार ,लक्ष्मण बुटोला सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे।