ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी

रुड़की(आरएनएस)। सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पांच मार्च को धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि धरने प्रदर्शन में किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। शहर के भंगेड़ी महावतपुर गांव में शुक्रवार को मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों और सेना में टकराव हो गया था। सुबह करीब 8:30 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक ग्रामीण धरने पर डटे रहे। खानपुर विधायक उमेश कुमार, एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने सेना से बात की थी। घंटों की वार्ता में ग्रामीणों को सड़क निर्माण से संबंधित मामले का समाधान करने के लिए वक्त दिया था। टकराव के एक दिन बाद ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि यदि 72 घंटे में उनकी मांग का समाधान नहीं निकलता है तो वह पूरे गांव के साथ मिलकर पांच मार्च को कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शहजाद अली, अमित राणा, पप्पू, देवी राम, हारून अली, प्रवीण कुमार, सतपाल, अशरफ और धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version