जिठाईं देवी के जयकारों ने गूंजा तल्ला दशोली क्षेत्र

चमोली। कपीरी के चौथकी की अराध्य देवी मां जिठाईं की दिवारा यात्रा का तल्ला दशोली के गांवों में स्वागत हो रहा है। रविवार को चमाली से स्वर्का पहुंचने पर देवी की डोली यात्रा का ग्रामीणों ने परंपरागत स्वागत किया। वहीं सोमवार को स्वर्का, धल, कांचुला सहित आस पास के गांवों का भ्रमण कर देवी ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। चौथकी गांव कनखुल मल्ला और तल्ला, ग्वाड़ एवं डोंठला की देवी जिठाईं दो सितंबर को गर्भगृह से बाहर आने के बाद दो दिसंबर से गांवों के भ्रमण पर है। कपीरी और तल्ला दशोली के विभिन्न गांवों का भ्रमण करने के बाद देवी 37वें दिन तीन पटि्टयों के अराध्य देव केदारू क्षेत्रपाल के गांव स्वर्का पहुंची। यहां केदारू सहित लाटू, हीत आदि देव निशानों का मिलन हुआ। रात्रि विश्राम के दौरान महिलाओं ने मां देवी के जागर गाए। वहीं सोमवार को मल्ला स्वर्का पहुंची देवी की डोली यात्रा का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान पूरा तल्ला दशोली क्षेत्र मां के जयगारों से गुंजायमान रहा। बरमोला पुजारियों द्वारा देवी पूजा के अनुष्ठान कराए गए। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी, स्थानीय ग्रामीण सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

शेयर करें..