01/09/2022
विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है भाजपा: जितेंद्र सरस्वती
काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की। कहा जसपुर विधायक आदेश चौहान पर राज्य सरकार के दबाव में जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। वह विधायक के विशेषधिकारों का हनन है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। कहा बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल में एसडीएम की ओर से एक कांग्रेस नेता के साथ दुर्व्यवहार और अब जसपुर क्षेत्र के विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर इस बात का सबूत है भाजपा के शासनकाल में उत्तराखंड के अंदर विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है। कहा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की इस हठधर्मिता और पुलिस प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।