जिपं सदस्य पर कूटरचित दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का आरोप

रुड़की। भाजपा नेता ने एक जिला पंचायत सदस्य पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उनके रिश्तेदार ग्राम प्रधान पर भी तथ्य छिपाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। जेएम ने मामले में जांच के लिए टीम बनाई है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवनराम ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि जिला पंचायत की एक सीट से चुनाव जीती महिला ने नामांकन के समय फर्जी दस्तावेज लगाए। बताया कि उन्होंने आरटीआई में जो सूचना मांगी, उसमें गड़बड़ी का खुलासा हुआ। दावा किया कि महिला लंबे समय से आदर्शनगर क्षेत्र में निवास करती आ रही है। चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि महिला का नाम पहले से ही आदर्शनगर के राशनकार्ड में है और वहां से नाम कटवाए बिना दूसरा राशनकार्ड फर्जी तरीके से बनवा दिया। भाजपा नेता का दावा है कि महिला के नाम का बिजली कनेक्शन किसी और के घर चलता पाया गया, जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ है। उन्होंने महिला जिला पंचायत सदस्य के एक रिश्तेदार पर भी नामांकन पत्र में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया।


Exit mobile version