जिपं अध्यक्ष दीपक ने लिया माघ मेले की तैयारियों का जायजा
उत्तरकाशी। माघ मेला आयोजन लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला मिलने के बाद जिला पंचायत की ओर से मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण मेला स्थल रामलीला मैदान पहुंचे और सांस्कृतिक मंच सहित मेले में सजने वाली दुकानों, सरकारी स्टॉलों चरखियों आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि मेला तय तिथि पर कंडार देवता व हरि महाराज के सानिध्य में ही शुरू होगा। बुधवार को रामलीला मैदान पहुंचे जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला है। इस माघ मेले का अपना धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं में यह मेला महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। जबकि ऐतिहासिक महत्व यह है कि यह मेला भारत और तिब्बत के व्यापार का साक्षी रहा है। जिसका आयोजन वर्षो से जिला पंचायत करती आ रही है। बाड़ाहाट में आजादी से पहले तिब्बत के व्यापारी यहां सेंदा नमक,ऊन, सोना जड़ी.बूटी, गाय, घोड़े बेचने के लिए आते थे। उस समय यह मेला एक माह तक चलता था। जिसके बाद तिब्बत के व्यापारी यहां से धान, गेहूं सहित लेकर वापस लौटते थे। इस मेले में टिहरी और उत्तरकाशी ग्रामीण अपने देवताओं के साथ आते थे। गंगा में स्नान करने के साथ-साथ खरीदारी भी करते थे। कहा कि मेले का शुभारंभ 14 तारीख को कंडार देवता और हरि महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। मेले में देहरादून बलूनी अस्पताल रिंग रोड, जोगीवाला, चारधाम अस्पताल देहरादून मेले के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ ही खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी से मेले आयोजन के लिए सभी का सहयोग मांगा है। इस मौके पर दौरान जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैंतूरा, मनोज मिनान, दिनेश भटवांन, सुरज रावत आदि मौजूद रहे।