26/02/2022
जिला बदर को जिले में देखे जाने पर मुकदमा
रुद्रपुर। जिला बदर आरोपी को नियम के खिलाफ जिले में देखे जाने पर पलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। सिमरनजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी अंजनिया फार्म पुलभट्टा बीती 17 जनवरी को जिलाधिकारी ने जिला बदर किया था। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने एडीएम को सूचना मिली कि बीती 25 फरवरी को सिमरनजीत सिंह अपने दोस्त आशु भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी देवस्थली कालेज के पास कच्ची खमरिया किच्छा एवं अन्य दो दोस्तों के साथ नवरंग स्वीट्स एंड फास्ट फूड सिविल लाइन रुद्रपुर में आया था। होटल की सीसीटीवी फुटेज में सिमरन जीत सिंह अपने साथियों के साथ देखा गया। सिमरन का साथी आशु भंडारी गुंडा एक्ट में वांछित चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।