जिपंस नरेंद्र बिष्ट ने दिया सीएम को ज्ञापन

रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं क्षेत्र में सड़क डामरीकरण एवं चिकित्सालयों में डाक्टरों की तैनाती सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट ने सीएम से ज्ञापन दिया। साथ ही समस्याओं पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग भी की है, जिससे क्षेत्रीय जनता की समस्याएं हल हो सके। सीएम को दिए ज्ञापन में जिपंस नरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन सिरोबगड़ बाईपास के तीसरे पुल से खांकरा एक किमी मोटरमार्ग का नवनिर्माण करते हुए स्टेट हाईवे के रूप में विकसित किया जाए, ताकि बच्छणस्यूं क्षेत्र के डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतों का आवागमन यथावत बना रहे। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन से प्रभावित हुए खांकरा-नरकोटा में बलास्टिंग से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति को शीघ्र भरा जाए। इसके अलावा खांकरा-कमोल्डी-मोलखाखाल, टैंठी-पाटा मोटरमार्ग एवं खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल मोटरमार्ग का डामरीकरण किया जाए, ताकि वाहनों के संचालन में आ रही दिक्कतें हल हो सकें। ऐलोपैथिक चिकित्सालय खेड़ाखाल और ग्वाड थापली में डाक्टरों की तैनाती की जाए, ताकि क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। कहा कि जिला मुख्यालय में आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण किया जाए। ताकि स्थानीय युवाओं को इसका लाभ मिल सके।