जिला निर्वाचन अधिकारी उतरे मैदान में

बागेश्वर। जनपद में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार स्वंय मैदान में उतरे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आफिसर और एसडीएम के साथ बागेश्वर शहर के साथ ही बैजनाथ, टीट बाजार, गागरीगोल, गरुड़ बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ जगह वॉल पेंटिंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बैनर पाए। जिन्हें उन्होंने तत्काल हटवाया।
बुधवार को डीएम ने टीट बाजार, बोरा प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की। वहां किसी भी राजनैतिक दल का प्रिंटिंग प्रचार सामग्री नहीं मिली। ऑर्डर बुक के निरीक्षण के दौरान किसी भी दल का ऑर्डर भी नहीं पाया गया। उन्होंने प्रेस स्वामी को निर्देश दिए जो भी प्रचार सामाग्री प्रिंटिंग प्रेस में छपे उसमें प्रिंटर एवं पब्लिकेशन के नाम के साथ ही उसकी संख्या अनिवार्य रूप से अंकित करें। साथ ही प्रचार सामाग्री छापने से पूर्व राजनैनिक दल, प्रत्याशी अथवा नामित एजेंट का स्वीकृति पत्र (ऑर्डर) अनिवार्य रूप से होना चाहिए। ऐसा न पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा प्राइवेट भवनों के दीवारों पर पोस्टर चस्पा पाए जाने पर संबंधितों का खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रशासन द्वारा प्रचार सामग्री हटाए जाने पर धनराशि भी वसूली होगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए वे बिना मास्क के घूम रहे। सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों का चालान करें और उन्हें उसी समय मास्क भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यहां पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, रिटर्निंग आफीसर बागेश्वर हरगिरि, गरुड़ राजकुमार पांडे रहे।