जिला महिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर आप ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा जिले के सबसे बढ़े अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व प्रसव नहीं हो रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में रेफर कर रहा है। जहां वह मोटी रकम चुकाने को मजबूर हैं। बुधवार को आप के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इय दौरान चंद्रप्रकाश पुनेड़ा, कैप्टन महादेव भट्ट, राकेश वर्मा, नवीन शर्मा, गिरीश जोशी, पार्थ पुनेड़ा, सुरेश जोशी, शंकर राम आदि थे।