जिला कारागार में स्कूटी चोरी के आरोपी की मौत पर हंगामा

ऋषिकेश(आरएनएस)। स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार मुनिकीरेती स्थित ढालवाला निवासी रणवीर सिंह की देहरादून कारागार में मौत के मामले में सोमवार को भड़के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। रणवीर रावत के साथ कोतवाली में मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सोमवार को रणवीर रावत की पत्नी रीता देवी अपने तीन बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ दोपहर में कोतवाली पहुंची। गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में पति रणवीर रावत के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एसएसआई उत्तम रमोला आक्रोशित परिजनों और लोगों को समझाने पहुंचे, लेकिन वह मारपीट में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पत्नी ने आरोप लगाया कि रणवीर को स्कूटी चोरी के आरोप में पुलिसकर्मी बगैर किसी वारंट के घर से उठा ले गए। 25 जून को जिला कारागार में पति से मिलने पहुंची, तो पति ने कोतवाली में मारपीट का जिक्र किया। जिसके कुछ देर बाद ही पति की मौत हो गई। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों की मारपीट की वजह से पति की जान गई। रीता देवी ने शिकायत देकर संलिप्त पुलिसकर्मियों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि तहरीर को रिसीव कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले की न्यायिक जांच चल रही है।