रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में कार्डिक केयर यूनिट नवरात्र से शुरू होगी

रुद्रप्रयाग। लम्बे समय इंतजार के बाद आखिरकार रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में कार्डिक केयर यूनिट के शुरू होने की उम्मीदें जग गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निरंतर प्रयासों के बाद जिला चिकित्सालय से तीन डॉक्टर एम्स ऋषिकेश में कार्डिक केयर यूनिट के संचालन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार नवरात्र में रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में कार्डिक केयर यूनिट शुरू किया जाएगा। आपदा प्रभावित रुद्रप्रयाग जिले की आवश्यकता और केदारनाथ यात्रा को देखते हुए यहां जिला चिकित्सालय में 6 बैड का कार्डिक केयर यूनिट (सीसीयू) स्थापित किया गया। सरकार और स्वास्थ्य महानिदेशालय के निर्देशों पर यहां एनएचएम से मिले बजट से सभी जरूरी उपकरण और मशीनें लगा दी गई हैं। पर्याप्त स्टाफ और डॉक्टर, नर्स न होने की बजह से आज तक इसका संचालन नहीं हो पा रहा था, किंतु अब इसके संचालन की उम्मीदें जग गई हैं।

error: Share this page as it is...!!!!