जिला अस्पताल को मिला 3 वर्ष बाद ईएनटी सर्जन, उपकरणों की दरकार
बागेश्वर। तीन वर्ष के अंतराल के बाद जिला अस्पताल को ईएनटी सर्जन मिल गया है। अब मरीजों को उपचार के लिए दूसरे जिले के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उनका समय और पैसे की भी बचत होगी। हालांकि अभी सर्जन को उपकरणों की दरकार है। जिला चिकित्सालय में तीन वर्ष बाद ईएनटी सर्जन ने कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिससे मरीजों को राहत मिल रही है। वहीं, चिकित्सक डा. के प्रसन्ना लक्ष्मी ने कहा कि फिलहाल उनके पास उपकरणों की कमी है। उपकरण उपलब्ध होते ही जिले में संबंधित बीमारियों के आपरेशन किए जा सकेंगे। जिला चिकित्सालय में टीएलएम कंपनी के माध्यम से तैनात ईएनटी सर्जन डा. प्रसन्ना ने गत 16 अप्रैल को कार्यभार संभाला। वह आंध्र प्रदेश की निवासी हैं। उन्होंने कहा कि वह सीनियर ईएनटी सर्जन हैं। कोरोना के कारण अभी ओपीडी काफी कम है। इसके अलावा उपकरणों की मांग भी की जाएगी। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का उन्हें मौका मिला है। वह कक्ष नहीं होने के कारण दंत चिकित्सक कक्ष में ही ओपीडी कर रही हैं। उन्होंने उपकरणों के संबंध में चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की है। बीच में वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिससे कार्रवाई नहीं हो सकी। कहा कि उपकरण व पर्याप्त स्थान मिलते ही वह अन्य चिकित्सकों के सहयोग से जिला अस्पताल में ईएनटी के मरीजों के आपरेशन भी करने लगेंगी।