जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछने से गंभीर मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। दरअसल अब तक ऑक्सीजन पाइप लाइन नही होने से कई बार गंभीर मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे मे कई मरीजों को जान गवानी भी पड़ गई। लेकिन अब अस्पताल के हर बेड में ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाई जायेगी। जिससे गंभीर मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। 36.89 लाख की लागत से यह पाइप लाइन बिछाई जानी है। शुक्रवार को दिल्ली से पहुंची पंत इंटर प्राइजेज की टीम व कार्यदायी संस्था के अफसरों ने अस्पताल का निरीक्षण कर काम शुरू करवा दिया है। लगभग 65 बेडों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जानी है। अब तक जैबो सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई की जाती थी। यहां अधिशासी अभियंता नितिन पांडे, अवर अभियंता शेखर पांडे, ठेकेदार योगेश पंत, समेत पंत इंटर प्राइजेज की टीम के सदस्य मौजूद रहे।