युवती को बंधक बनाकर एक साल तक जीजा व दो सालों ने किया दुष्कर्म

रुडकी। दो सगे भाइयों और जीजा ने बंधक बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि करीब एक साल तक उसे नजीबाबाद में बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि 17 अगस्त 2019 को वह खरीदारी के लिए बाजार जा रही थी। रेलवे स्टेशन के पास एक कार आकर रुकी। कार में जीशान समेत तीन आरोपी मौजूद थे। तीनों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया और नजीबाबाद लेकर पहुंचे। नजीबाबाद में जिशान के घर पर उसे बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान जीशान और उसका भाई फैजान और जीजा शब्बू ने दुष्कर्म किया। करीब एक साल तक बंधक बनाकर तीनों आरोपी दुष्कर्म करते रहे। 23 जुलाई को मौका पाकर नजीबाबाद से वह किसी तरह रुडक़ी आ गई। परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस बीच आरोपियों का फोन आया। पुलिस शिकायत करने पर अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि रेलवे लाइन का फाटक नम्बर-2 जाफ्तागंज नजीबाबाद जिला बिजनौर निवासी जीशान और फैजान पुत्र युसुफ और जीजा शब्बू पर अपहरण, दुष्कर्म और रूखसाना पत्नी यूसुफ कुरैशी पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version