मेले में दिल दहला देने वाली घटना : झूले में फंसकर सिर से अलग हुए बच्ची के बाल, बाल-बाल बची जान

कन्नौज (आरएनएस)।  कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के माधौनगर में आयोजित एक मेले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। मेले में लगे एक झूले में खेल रही एक बच्ची के बाल झूले के लोहे के हिस्से में फंस गए और उसके सिर से अलग हो गए।
अनुराधा नाम की बच्ची मेले में लगे झूले पर खेल रही थी। तभी अचानक उसके बाल झूले के ऊपरी हिस्से के लोहे के रॉड में फंस गए और जोरदार झटके से उसके सिर से अलग हो गए। इस घटना के बाद बच्ची बेहोश हो गई और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद झूले वाला मौके से फरार हो गया। पीडि़त परिवार ने झूले वाले का आधार कार्ड अपने पास रख लिया है। पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। लोग इस तरह की घटनाओं से काफी डरे हुए हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह ऐसे मेलों में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए।


Exit mobile version