पुलिस मुख्यालय घेराव करने जा रहे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और जल्द चार्जशीट की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया। उन्हें नेहरू कॉलोनी थाने की फव्वारा चौक पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां दोपहर 12 बजे तक उन्हें बैठाए रखा गया। उसके बाद प्रशासन की ओर से वहीं ज्ञापन लेकर सभी को छोड़ दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धरने में धरना भी दिया। इस दौरान आयुष गुप्ता, विकास नेगी, उदित थपलियाल, प्रकाश नेगी, आयुष नेहरा, जितेंद्र नेगी, कमल कांत आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version