झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के बाद महिला की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  नन्हेड़ा अन्नतपुर गांव में झोलाछाप डॉक्टर से उपचार कराने गई महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में महिला को भगवानपुर अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम नंहेडा अन्नतपुर गांव निवासी 36 वर्षीय कीर्ति गांव में ही मौजूद एक डॉक्टर से चर्म रोग की दवाई लेने गई थी। डॉक्टर ने महिला को दवाई देकर वापस घर भेज दिया। जहां महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद परिजन आनन फानन में महिला को लेकर भगवानपुर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।