06/11/2022
झगड़ा करने पर चार आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। रायपुर क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में झगड़ा करते मिले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि झगड़ा करने पर अलीम (25) निवासी अपर अधोईवाला चूना भट्टा, कलीम (25) निवासी अपर अधोइवाला चूना भट्टा, रोशन नेगी (35) निवासी नथुआवाला निकट दून वर्ल्ड स्कूल बालावाला और सागर (18) निवासी ब्राह्मणवाला, रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।