झबरेड़ा सहकारी समिति में भ्रष्टाचार के आरोप, प्रबंध निदेशक को हटाया

रुड़की। क्षेत्र की दो सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर सहकारिता विभाग के उपनिबंधक ने कार्रवाई की है। एक समिति में तैनात प्रबंध निदेशक को हटाकर उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को कार्यभार सौंपा गया है। दूसरे मामले की जांच के लिए दो सदस्य समिति गठित कर उन्हें जल्दी जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने सहकारी समिति उपनिबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि झबरेड़ा बहुउद्देशीय सहकारी समिति से संचालित एक पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया।। इस पेट्रोल पंप की अधिकतर जमीन रुड़की देवबंद रेल परियोजना में चली गई थी। इसका करोड़ों रुपया समिति के पास आया था। आरोप है कि इसे खुर्दबुर्द कर दिया गया। उप निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए झबरेड़ा बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक तलवार सिंह को हटा दिया गया है।


Exit mobile version