झबरेड़ा में 20 बेड का कोविड केयर सेंटर खुला

रुडकी। भाजपा प्रदेश प्रभारी व सांसद दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने झबरेड़ा में कोविड-19 केयर सेंटर (संजीवनी हास्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टीटयूट) में 20 बेड का फीता काटकर शुभारंभ किया। कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूरी दुनिया में यह महामारी फैल रही है। अब पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी कोविड मामलों में कमी आयी है। नवंबर माह तक देश के सभी नागरिकों को टीके लग जाएगें। देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। विपक्ष इसे हवा देने का काम कर रहा है। इस कोविड केयर सेंटर में 60 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं तथा डाक्टरों की टीम भी है। जो कोरोना मरीजों का इलाज व सेवा के लिए चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे। प्रदेश सरकार 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की मांग केंद्र सरकार से कर रही है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि कस्बे व क्षेत्रवासियों को अब यहीं उपचार नहीं जाएगा। क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की सेवा में लिए वह हर समय उपलब्ध है। हास्पिटल प्रबंधक डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि 20 बेड से शुरू हुए इस हास्पिटल के प्रत्येक बेड पर सिलेंडर उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार और बेड भी बढ़ाए जा सकते है। हास्पिटल में 150 बेड बढाने तक की क्षमता है। यहां हर समय दो एंबुलेंस की सुविधा भी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, वैजयंती माला, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. गौरव चौधरी, सतीश शर्मा, डॉ. राजीव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. बबीता चोपडा, डॉ. सर्वेश दुबे, डॉ. अंकित सैनी, डॉ. जमीर अहमद, डॉ. संगीता, अल्का त्रिपाठी, जितेंद्र सैनी, डॉ. जोध सिंह, इंद्रेश मोती, मुकेश कश्यप, शाहरुख, डॉ. सतेंद्र, रोशन, यशपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।