झांसा देकर डॉक्टर से दस लाख की धोखाधड़ी का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। लोकसभा का चुनाव लड़ाने का झांसा देकर एडवोकेट ने अपने एक साथी के साथ मिलकर डॉक्टर से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने एडवोकेट समेत दो लोगों के खिलाफ षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को गौहरी माफी रायवाला जिला देहरादून निवासी डॉक्टर ने तहरीर देकर बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर के एक समारोह में एडवोकेट संजीव वर्मा से मुलाकात हुई थी। एडवोकेट ने अपना नंबर देकर जरूरत पड़ने पर मदद करने का आश्वासन दिया था। दिसंबर 2023 में डॉक्टर ने गैंगस्टर का डर दिखाकर रायवाला से रुड़की शिफ्ट करा दिया था। जिसके बाद डॉक्टर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हरिद्वार का लोकसभा चुनाव लड़ाने और कई झांसे देकर दस लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि अधिवक्ता ने अपने साथी के साथ मिलकर रुड़की स्थित स्वयं के घर में बंधक बनाकर रखा था। विरोध करने पर एडवोकेट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि एडवोकेट संजीव वर्मा निवासी बीएसएम डिग्री कॉलेज के सामने निकट जनजीवन अस्पताल और मोहित सोनी निवासी रुड़की के खिलाफ षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!