झाड़ू लगाओ प्रतियोगिता के माध्यम से कराया विरोध दर्ज

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि से तकनीकी डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कोर्स करने वाले युवाओं का धरना 28 वें दिन भी जारी रहा। कंपनी ने डिप्लोमा और प्रमाण पत्र अमान्य बताकर नौकरी से निकालने पर कार्रवाई न करने से खफा छात्रों ने विवि के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही झाड़ू लगाओ प्रतियोगिता के माध्यम से विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने कहा कि विवि मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा, जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भरत नेगी, राकेश पांडे, प्रह्लाद सिंह, इंदर सिंह, दीपक गुप्ता, अमन राठौर, हरीश सिंह, दर्शन सिंह मौजूद रहे।