05/01/2025
जेवर और नगदी लेकर विवाहिता घर से लापता

रुड़की(आरएनएस)। कस्बा के गांव से एक विवाहिता लापता हो गई है। पति का कहना है कि पत्नी अपने जेवर और कुछ नगदी भी साथ ले गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि पांच महीने पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। बीते शनिवार की दोपहर से किसी सूचना के बगैर उसकी पत्नी अचानक कही चली गई। वह साथ में अपने गहने और घर में रखी कुछ नगदी भी ले गई। रिश्तेदारी और अन्य स्थानों पर जाकर पत्नी की तलाश की गई। लेकिन पत्नी का कही कुछ पता नहीं लग पाया है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी ध्वजवीर सिंह का कहना है कि शिकायत रक लापता विवाहिता की तलाश की जा रही है।