जीतेंद्र आत्महत्या मामले में आरोपियों को राहत नहीं

पौड़ी(आरएनएस)। जीतेंद्र आत्महत्या मामले में आरोपियों को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई की और अर्जी खारिज कर दी है। न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद पांचों आरोपियों ने जमानत के लिये कोर्ट में अर्जी लगाई थी। पौडी के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र ने बीते गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दी थी। आत्महत्या से पहले जीतेंद्र ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जो बाद में वायरल हो गया। पौड़ी पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके साथ ही जीतेंद्र के पिता की तहरीर में नामजद शुभम खंडूड़ी, गौरव काम्बोज, विकास शाह, अभिषेक गैरोला के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बीते सोमवार को भी पुलिस ने इन चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत के लिए आरोपियों ने अर्जी लगाई थी। नामित अधिवक्ता आशीष जदली ने बताया कि अदालत ने पांचों आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी की जमानत खारिज कर दी।